Sunday, September 26, 2010

MISS MY FRIENDS

I miss the old days when we used to be so close and friends. But then we got together and things got confusing and now we pretend we don't know each other

Wednesday, September 8, 2010

I Want a Love

I want a love, anyway, any color. 
This love can be high, may be low, blond or brown, the big nose or small. 
I want a love delighted, smiling and funny. 
He may have long hair, it can even be a short one, can have big eyes and little ones. 
I want to love a husky voice, to look deep and sensual. 
Must be a love full of personality, full of charm and vivacity. 
Looking for a casual love, crazy and daring. 
I want a love child, who play with me, take me to delirium and leave me in danger. 
I want a crazy love, crazy not cling to the past. 
I need a lover dressed as a clown, playing carnival, and shouting his love. 
I need anyway, most urgently to end this my grace. 
So I want a love that fills me with jealousy and then cover me with perfume, 
more intense flavors, may be Chanel or Dior. 
I want, I need a love those movies, soap opera, sitcom, full of mysteries and anecdotes. 
I want a love, simple or important, a love to make soap balls with me, 
take my hand, smile my smile and believe in what I say. 
I want a love to ride a seesaw, running in the rain, stepping into the puddle, 
eat brigadier, dirty and then lick his finger and slowly, making charm. 
I want love, unexpectedly, that escape me, I lace up in arms with their hugs. 
I need a staggering love, those creepy, a love that knows cry, dance and sing. 
I want a love that has a kiss full of desire, when you touch me makes me shiver, 
and my body don't want to wake up. 
I want a love seen ... and if you want, this love could be you.

Wednesday, September 1, 2010

जीवन की आपाधापी में

जीवन की आपाधापी में कब वक़्त मिला
कुछ देर कहीं पर बैठ कभी यह सोच सकूँ
जो किया, कहा, माना उसमें क्या बुरा भला।
जिस दिन मेरी चेतना जगी मैंने देखा
मैं खड़ा हुआ हूँ इस दुनिया के मेले में,
हर एक यहाँ पर एक भुलाने में भूला
हर एक लगा है अपनी अपनी दे-ले में
कुछ देर रहा हक्का-बक्का, भौचक्का-सा,
आ गया कहाँ, क्या करूँ यहाँ, जाऊँ किस जा?
फिर एक तरफ से आया ही तो धक्का-सा
मैंने भी बहना शुरू किया उस रेले में,
क्या बाहर की ठेला-पेली ही कुछ कम थी,
जो भीतर भी भावों का ऊहापोह मचा,
जो किया, उसी को करने की मजबूरी थी,
जो कहा, वही मन के अंदर से उबल चला,
जीवन की आपाधापी में कब वक़्त मिला
कुछ देर कहीं पर बैठ कभी यह सोच सकूँ
जो किया, कहा, माना उसमें क्या बुरा भला।
मेला जितना भड़कीला रंग-रंगीला था,
मानस के अन्दर उतनी ही कमज़ोरी थी,
जितना ज़्यादा संचित करने की ख़्वाहिश थी,
उतनी ही छोटी अपने कर की झोरी थी,
जितनी ही बिरमे रहने की थी अभिलाषा,
उतना ही रेले तेज ढकेले जाते थे,
क्रय-विक्रय तो ठण्ढे दिल से हो सकता है,
यह तो भागा-भागी की छीना-छोरी थी;
अब मुझसे पूछा जाता है क्या बतलाऊँ
क्या मान अकिंचन बिखराता पथ पर आया,
वह कौन रतन अनमोल मिला ऐसा मुझको,
जिस पर अपना मन प्राण निछावर कर आया,
यह थी तकदीरी बात मुझे गुण दोष न दो
जिसको समझा था सोना, वह मिट्टी निकली,
जिसको समझा था आँसू, वह मोती निकला।
जीवन की आपाधापी में कब वक़्त मिला
कुछ देर कहीं पर बैठ कभी यह सोच सकूँ
जो किया, कहा, माना उसमें क्या बुरा भला।
मैं कितना ही भूलूँ, भटकूँ या भरमाऊँ,
है एक कहीं मंज़िल जो मुझे बुलाती है,
कितने ही मेरे पाँव पड़े ऊँचे-नीचे,
प्रतिपल वह मेरे पास चली ही आती है,
मुझ पर विधि का आभार बहुत-सी बातों का।
पर मैं कृतज्ञ उसका इस पर सबसे ज़्यादा -
नभ ओले बरसाए, धरती शोले उगले,
अनवरत समय की चक्की चलती जाती है,
मैं जहाँ खड़ा था कल उस थल पर आज नहीं,
कल इसी जगह पर पाना मुझको मुश्किल है,
ले मापदंड जिसको परिवर्तित कर देतीं
केवल छूकर ही देश-काल की सीमाएँ
जग दे मुझपर फैसला उसे जैसा भाए
लेकिन मैं तो बेरोक सफ़र में जीवन के
इस एक और पहलू से होकर निकल चला।
जीवन की आपाधापी में कब वक़्त मिला
कुछ देर कहीं पर बैठ कभी यह सोच सकूँ
जो किया, कहा, माना उसमें क्या बुरा भला।